बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट्स के अलावा हाल ही में घर ‘मन्नत’ में हुए बदलाव को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले किंग खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर लगी नेम प्लेट बदली गई है। शाहरुख के घर के इस नए नेम प्लेट की चर्चा हर ओर हो रही है। अब इसकी कीमत को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसे जान हर कोई हैरान हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने अपने बंगले के बाहर जो नेम प्लेट लगाई है उसकी कीमत लाखों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान के बंगले की नेम प्लेट की कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच है।
बदली गई ‘मन्नत’ की नेमप्लेट
गौरी खान ने खुद डिजाइन की है नेमप्लेट
बताजा जा रहा है कि इस नई नेमप्लेट की कीमत लाखों में तो है ही साथ ही इसकी डिजाइनर खुद गौरी है। गौरी खान अब अपने घर का नाम कुछ अलग ढंग से लिखना चाहती थीं और यह नेमप्लेट गौरी की क्लासिक पसंद को दर्शाती है।” मीडिया को मिली जानकारी में यह भी कहा गया है कि गौरी ने खुद अपने घर के लिए यह नया नेमप्लेट डिजाइन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, “शाहरुख कभी भी इन चीजों में दखल नहीं देते हैं, क्योंकि घर की बॉस गौरी हैं और वह जो भी फैसला करती हैं, उसे पूरा परिवार खुशी-खुशी स्वीकार करता है।”