शिक्षक के खिलाफ छात्राएं लामबंद

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपायली स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक शिक्षक के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करने के आरोप लगाये गये है। ७ दिसंबर को छात्राऐं धरने पर बैठ गई। इस दौरान उनके पालकगण भी मौजूद रहे जिनके द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक राजीव वैष्णव पर जाती सूचक शब्दो से अभद्रता कर महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाकर उनको निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। देर शाम तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहा। कई बार स्कूल के प्राचार्य ने उन्हे धरना प्रदर्शन न कर उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही पर आश्वासन दिया मगर छात्राऐं व उनके पालक नही माने। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक के द्वारा बीते कुछ महीनों से विद्यालय में अध्ययनरत विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं से जातिसूचक शब्दों से अभद्रता करते हुये महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जाती रही है। इसी के तहत बीते दिन दंड देने के दौरान भी अभद्र व्यवहार किया गया। जिससे विद्यालय की छात्राएं आक्रोशित हो गई और उनके द्वारा घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी गई। जिनके द्वारा विद्यालय में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई और रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त करते हुए रामपायली थाने में शिकायत की गई। जिस पर दूसरे दिन विद्यालय की पीडि़त छात्राऐं पालकों के साथ विद्यालय के सामने धरने पर बैठकर शिक्षक राजीव वैष्णव को गिरफ्तार कर निलंबित किये जाने की मांग करते रहे और यह समाचार लिखे जाने तक विद्यालय में धरना प्रदर्शन जारी है।

जिलाशिक्षाधिकारी ने भेजा बीईओं एवं बीआरसी को

मामले की सूचना लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा दोपहर में बीआरसी वारासिवनी सत्येंद्र शरणागत बीईओ वारासिवनी आरएस मर्सकोले को मामले में जांच करने के लिए भेजा गया था। जिनके द्वारा वहां धरने पर बैठे छात्रा व अभिभावक एवं स्कूल स्टॉफ  से विस्तार पूर्वक चर्चा कर प्रतिवेदन तैयार किया गया है जो जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा और उसी पर शिक्षक राजीव वैष्णव पर आगे की कार्यवाही की जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस दौरान शिक्षक राजीव वैष्णव स्वास्थ खराब होने के चलते मेडीकल लीव पर होना बताया जा रहा है।

बीएसपी व भीम आर्मी पदाधिकारी मौके पर  पहुॅचे

शिक्षक के द्वारा छात्राओं से अभद्रता कर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व अन्य महापुरुषों के बारे में अभद्र टिप्पणी की सूचना पर बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी स्कूल पर पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा कर शिक्षा विभाग से मामले में तत्काल कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मामलें में छात्रा शिबा अली ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की वे एक विशेष संप्रदाय से ताल्लुक रखती है। कक्षा ११वीं में कला संकाय की छात्रा है। मगर शिक्षक श्री वैष्णव उनके साथ जाति सूचक व महापुरूष जैसे अंबेड़कर सहित अन्य लोगों पर प्रतिदिन कालखंड के दौरान अभ्रद टिप्पणी करते है। ऐसे में हमारी मांग है की उन्हे तत्काल बर्खास्त किया जाये। इसी बात को लेकर हमारा यह धरना प्रदर्शन है।

वही शिवानी मेश्राम ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की शिक्षक श्री वैष्णव कई वर्ष से इस तरह का कृत्य कर रहे है जो दलित समुदाय या फिर अन्य समुदाय की लड़कियों को जातिगत रूप से अपमान करना है। उनकी आदत में शुमार हो गया है। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो हमारे द्वारा स्कूल परिसर में ही बैठकर धरना दिया जा रहा है। हम चाहते है की उक्त शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की जाये।

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन बौध्द ने पद्मेश को बताया की मुझे जानकारी लगी की शासकीय कन्या महाविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक राजीव वैष्णव बाबा साहेब अंबेडकर सहित अन्य महापुरूषों को अपमानित करने का कृत्य कर रहा है। साथ ही गौरी लड़की आगे और काली लड़की पीछे बैठेगी इस बात को कहता है। बीते ६ दिसंबर को हमारे द्वारा इस मामलें की लिखित शिकायत भी थाना रामपायली में की गई है। इस देश में सभी महापुरूषों का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है। लेकिन बच्चों को जाति सूचक शब्द से संबोधित करना अनुचित है। ऐसे में श्री वैष्णव पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिये।

पद्मेश से चर्चा करते हुये ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरएस मर्सकोले ने बताया की उन्हे इस बात की सूचना लगभग दोपहर २ बजे लगी। इसी दौरान उन्हे जिला शिक्षाधिकारी का फोन आया और वे बीआरसी के साथ मौके पर पहुॅचे जहां छात्राओं की परेशानी को सुना और प्रतिवेदन बनाकर जिलाशिक्षाधिकारी को प्रेषित कर रहे है। हालांकि हमने छात्राओं से अपना आंदोलन समाप्त करने व शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

वही शासकीय कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य नटवर  मेश्राम ने पद्मेश को बताया की छात्राओं के द्वारा उनको किसी प्रकार की मौखिक व लिखित सूचना नही दी गई है। ७ दिसंबर को छात्राओं ने अचानक से धरना प्रदर्शन स्कूल परिसर में प्रारंभ कर दिया गया है। जिस पर उन्हे समझाईस दी गई है। फिलहाल आंदोलन जारी है। जो शासन के नियम है हम उसके मुताबिक आवश्यक कार्यवाही कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here