आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को नगर के सीएमराईज स्कूल में आयोजित की गई, जिसमे शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर विचार विमर्श कर मांगों का निराकरण करने शासन प्रशासन तक मांगों को पहुंचाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के संबंध में चर्चा करने पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशीष बिसेन ने बताया कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत भाई पटेल के दिशा निर्देश अनुसार लंबित मांगों को लेकर सभी जिलों में बैठक की जा रही है। शिक्षकों की जो लंबित समस्या है चाहे क्रमोन्नति हो या पुरानी पेंशन बहाली की हो वह अभी तक पूरी नहीं की गई है। बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया है आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली जाएगी तथा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा, वही उसके बाद 13 सितंबर को भोपाल में तिरंगा रैली निकाले जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।