उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत सत्यापन कार्य एक बार पुनः सात जून से आरंभ किया जा रहा है जिसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तमाम तैयारी कर ली गई है दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया को लेकर जिले में डाइट और रानी दुर्गावती स्कूल को सत्यापन केंद्र बनाया गया है ।
यहां प्रतिदिन 30 से 35 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जाएगा आपको बताएं कि कोरोना संक्रमण के चलते 12 अप्रैल को सत्यापन प्रक्रिया पर विराम लगा दिया गया था वही लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त जयश्री कियावत के द्वारा आदेश जारी कर सत्यापन प्रक्रिया को आरंभ करने के निर्देश संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए है। वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो 1 या 2 सप्ताह में सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि शिक्षक भर्ती के तहत अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन का पूर्ण करने के लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है और अभ्यर्थियों को भोपाल से ही मैसेज भेजे जा रहे हैं और अभ्यर्थियों के द्वारा बुक किए गए इस लाट के आधार पर प्रतिदिन दस्तावेजों का सत्यापन कार्य किया जाएगा प्रत्येक सत्यापन केंद्र में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत सत्यापन प्रक्रिया अपनाई जाएगी।