प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी जिसकी भर्ती प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं की गई। नतीजा 3 वर्ष से शिक्षक बनने की राह देख रहे अभ्यार्थियों का सब्र अब टूटते जा रहा है।
5 फरवरी को जिले के चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों ने शहर के अंबेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन किया और आगामी समय के लिए अपनी रणनीति बनाई इस दौरान उन्होंने बड़ी ही बारीकी से शिक्षक नियुक्ति को शासन द्वारा बार-बार बढ़ाए जाने की जानकारी भी दी।
यही नहीं चयनित अभ्यर्थियों ने तो प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ली है उन्होंने पूरे 30 हजार चयनित अभ्यार्थियों का संगठन बना लिया है। और आगामी दिनों में भोपाल में पूरे परिवार सहित धरना प्रदर्शन करने की योजना बना ली है।