करीब 10 साल बाद शासन के द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आरंभ की गई है लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया में पदों की वृद्धि ना किए जाने को लेकर शिक्षकों के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज ओबीसी महासभा के बैनर तले शिक्षकों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी आवाज बुलंद की।
शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने नगर के अंबेडकर चौक में चक्का जाम करते हुए शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके पश्चात वे रैली के तौर पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
वही इस संदर्भ में ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन और ज्ञापन दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों की मांगों को अनसुनी किया जा रहा है जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है