भगवान शिव की भक्ति का माह सावन मास अब अपने अंतिम चरण में है। इस अवसर पर जगह जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भगवान शिव की आराधन की जा रही है। इसी क्रम में श्रावण मास के अंतिम दिन सोमवार 28 अगस्त को नगर में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे।जिसमें प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष से भी नगर के इतवारी मंडी परिसर में पार्थिक शिवलिंग का निर्माण कर उसकी स्थापना के बाद रुद्राभिषेक सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। तो वही रंगारंग कार्यक्रमों और सम्मान समारोह के बाद श्रावण मास का समापन किया जाएगा। जिसका न्योता देने के लिए आज रविवार को मां फाउंडेशन बालाघाट द्वारा नगर में एक रैली निकालकर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई।बताया जा रहा है प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ फाउंडेशन बालाघाट द्वारा इतवारी मंडी परिसर में पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर इसकी स्थापना की जाएगी।जहां सामूहिक रूप से रुद्रभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें शिवलिंग की स्थापना कर रुद्रभिषेक यज्ञ का आयोजन कर विधि विधान से दूध, जल, सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाकर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।वही भगवन शिव की पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामना के साथ ही जिला व देश की सुख-समृद्धि की सामुहिक रूप से कामना होंगी। इसके तुरंत बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम को की प्रस्तुति दी जाएगी जहां रंगारंग कार्यक्रम के समापन के बाद पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जिसका न्योता देने के लिए रविवार को नगर के हनुमान चौक स्थित सुमित बाजार से आयोजकों द्वारा नगर में एक रैली निकाली गई यह रैली नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए काली पुतली चौक पहुंची। जहां इस रैली में शामिल पदाधिकारी सदस्यों ने नगर के श्रद्धालु भक्त व आम जनता से आयोजित इस कार्यक्रम और सम्मान समारोह में उपस्थित होने की अपील की।