शिविर के नाम पर बच्चों के स्वास्थ से खिलवाड़ 

0

कोविड-19 को लेकर लोगों में 2 गज दूरी मास्क है जरूरी का प्रचार प्रसार करने वाला स्वास्थ्य विभाग वर्तमान में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने पर उतारू हैजिसका जीता जागता उदाहरण आज जिला अस्पताल में नजर आया जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बच्चों के लिए हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया लेकिन शासन की गाइडलाइन का पालन न करते हुए यह शिविर उस स्थान पर लगा दिया गया जहां पर कोरोना की जांच के लिए लोग बड़े पैमाने पर पहुंचते हैं पद्मेश न्यूज़ की टीम ने जब शिविर में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तो हालात काफी गंभीर नजर आए और छोटे-छोटे बच्चे को भी जांच केंद्र के आसपास घूमते नजर आए वही बच्चों और परिजनों को संक्रमित क्षेत्र में भोजन कराया लेकिन शिविर में आए लोगों की चिंता किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों ने नहीं की। वहीं शिविर के प्रभारी ने तो यह बात तक कह दी कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वही जब शिविर में पहुंचे लोगों से चर्चा की गई तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही पर चिंता व्यक्त की

 इस संदर्भ में चर्चा के दौरान पर  निवासी कोशल बिसेन ने कहा कि शिविर का आयोजन कोरोना जांच केंद्र के पास के जाने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है जिला प्रशासन को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिविर का आयोजन करना था

वही कोरोना की जांच कराने फीवर क्लीनिक पहुंची  दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि शिविर के आयोजन को लेकर कोरोना जांच केंद्र के सामने व्यवस्था करने से संक्रमण का खतरा रहेगा क्योंकि काफी छोटे बच्चे भी इस शिविर में पहुंचे हैं

वही शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर भी मरीज के परिजनों ने नाराजगी जताई

जहां एक और कोरोना की जांच कराने आए लोगों ने शिविर के स्थल पर आश्चर्य व्यक्त किया वहीं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने अपने गलती को नहीं स्वीकारा जब इस संदर्भ में चर्चा डीपीएम डेहरिया से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि शिविर के लिए जो जगह चिन्हित की गई वह बेहतर है सेफ्टी के लिए पर्दे लगाए गए हैंकोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की इस गंभीर लापरवाही पर जिला प्रशासन के द्वारा क्या कदम उठाया जाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here