शिव-सांई मंदिर में गीता पाठ हुआ

0

धर्म के प्रति लोगों की बनी रहे आस्था इसी उद्देश्य को लेकर 24 वर्षों से कराया जा रहा है आयोजन
बालाघाट। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष गीता परिषद बालाघाट के द्वारा 7 सितंबर को प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिव-सांई मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीमद्भागवत गीता अध्याय 1 से 18 तक संस्कृत श्लोकों का सस्वर पठन-पाठ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पं.महंतदास वैष्णव , प्रशांत कक्कड़ और गीता कक्कड़ द्वारा विधिवत पूजन श्रीकृष्ण भगवान का अभिषेक किया गया। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। गीता परिषद की पदाधिकारी ने बताया कि 24 वर्षों से जन्माष्टमी के अवसर पर यह कार्यक्रम किया जाता है इस कार्यक्रम करने का उद्देश्य धर्म के प्रति लोगों की आस्था और गीता पाठ के बारे में लोगों को इसकी जानकारी हो। इस अवसर पर ईश्वर चन्द्र कक्कड़, पं. हृदय नारायण शुक्ला, प्रेमराज मिश्रा, आर.एस.ठाकुर, डाॅ.वीरेन्द्र सिंह गहरवार, डाॅ.कविता गहरवार, रंगलाल सहारे, जय प्रकाश राव चर्लेवार, साहू जी सहित अन्य भक्तगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here