नगर की ग्राम देवी माता शीतला के शीतला माता मंदिर मैं 21 जुलाई को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखाडी पर्व के अवसर पर नगर वासियों के द्वारा अठवाईया चढ़ाकर विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसमें मंदिर पंडा के द्वारा माता शीतला देवी का विशेष पूजन अर्चन कर आरती की गई। जिसके बाद वर्ष के प्रथम पर्व अखाड़ी पर नगर वासियों की मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ लग गई। जहाँ लोगों ने माता रानी को अठवाईया चढ़ा कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और यह पूजा-अर्चना का दौर सुबह से देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान मंदिर समिति ने बताया कि माता शीतला का मंदिर करीब 300 वर्ष से ज्यादा पुराना है जहां से नगर के प्रत्येक नागरिक अपने शुभ कार्य की शुरुआत करता है और माता के दरबार में मत्था टेक कर सुख शांति समृद्धि की कामना करता है। मंदिर की ऐसी मानता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। पहला पर्व अखाडी माना जाता है जिससे हिन्दुधर्मलंबियो के त्योहार प्रारंभ होते है ऐसे में इस पर्व पर ग्राम देवी की पूजा करने पकवान का भोग लगाने नगर के लोग बड़ी संख्या में आते है। इसी पर्व के साथ सावन मास प्रारंभ हो गया है जिससे मंदिरों में रोजाना भक्तों के द्वारा उपस्थित होकर जल चढ़ाया जाएगा।