शुभमन गिल ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। शुभमन आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बैट्समैन बन गए हैं। भारतीय ओपनर के 830 अंक हो गए हैं। वहीं, बाबर के 824 प्वाइंट्स हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का दबदबा है। सिराज बॉलर्स की वनडे रैंकिंग में नंबर एक पोजिशन पर आ गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पीछे किया। शाहीन अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल वनडे में नंबर 1
शुभमन गिल वनडे विश्व कप में शानदार फॉर्म में है। कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बैट्समैन है। शुभमन ने 26 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें 1149 रन बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट 103.72 है। वो इस वर्ष वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं।
उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जोसश हेजलवुज अब 5वें पायदान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को भी फायदा हुआ है। केशव दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। कुलदीप यादव ने भी तीन पायदान की छलांग लगाई है। वो चौथे स्थान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह 8वें पायदान और मोहम्मद शमी ने 10वें पायदान पर हैं।