बॉलीवुड में कई दशकों से यह ट्रेंड चलता आ रहा है कि जब भी कोई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधता है, तो किसी को भी खबर नहीं लगने देता था। वे यह बात सभी से इसलिए छिपाते थे, क्योंकि उनका करियर पीक पर होता था। शादी के बाद फिल्म मेकर्स एक्ट्रेसेस को अपनी फिल्मों में लेने से मना कर देते थे, जिसके कारण वे अपनी शादी सभी से छिपाती थीं। हालांकि, अब इंडस्ट्री में काफी बदलाव हो चुके हैं, लेकिन अभी भी कुछ सितारे ऐसे हैं, जो अपनी शादी को छुपा रही हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू और अदिति राव हैदरी अपनी गुपचुप शादी को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
तापसी पन्नू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 मार्च 2024 को तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास के साथ उदयपुर में गुपचुप शादी की है। कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा था। इस शादी में फैमिली और परिवार के लोग ही शामिल हुए। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने इन बातों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है।