शेयर बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत

0

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच बैंकिंग, वित्त और धातु शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 305.74 अंक चढ़कर 59,391.17 पर था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 85.05 अंक बढ़कर 17,690 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो और शंघाई के बाजार बढ़त में थे। अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 54.13 अंक चढ़कर 59,085.43 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 27.45 अंक बढ़कर 17,604.95 पर पहुंच गया। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 101.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 23.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) के शेयर्स में आज लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट लगा है। बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा हिस्सेदारी की घोषणा के बाद से ही यह स्टॉक काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। आज वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखने को मिली है, जिसका परिणाम भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here