मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस, इंफोसिस और मारुति के शेयरों में गिरावट से शुरुआती कारोबार के दौरान ही बीएसई सेंसेक्स नीचे आया। शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 155.21 अंक करीब 0.26 फीसदी नीचे आकर 59,177.39 अंक पर खिसक गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.25 अंक तकरीबन 0.21 फीसदी के नुकसान से 17,621.75 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक 1.34 फीसदी की गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में रही। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, मारुति, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस और सन फार्मा के शेयर भी शुरुआती कारोबार में नीचे आये। वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड, एसबीआई, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर ऊपर आये।
गत सत्र में बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 515.31 अंक तकरीबन 0.88 फीसदी के उछाल के साथ ही 59,332.60 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 124.25 अंक करीब 0.71 फीसदी की वृद्धि के साथ 17,659 अंक पर बंद हुआ था।