मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। बाजार खुलते ही इसमें उछाल आने लगा। इससे कुछ समय के अंदर ही सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा ऊपर आकर इस साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 18 हजार का आंकड़ा हासिल कर लिया। सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ ही 60,408 पर हुई। यह अप्रैल से अब तक की सबसे ज्यादा बढ़त है। वहीं निफ्टी में भी तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ। निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बाजार में उछाल देखा। इसके पीछे विदेशी बाजारों से मिले अच्छे संकेत भी रहे हैं।
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही बजाज फिनसर्व, एसबीआई, इंफोसिस, विप्रो, टाइटन, एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में खरीदारी बनाए रखी। इस प्रकार हुए लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर उछले हैं। वहीं एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में आज दो फीसदी की अच्छी बढ़त रही। दूसरी ओर, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एशियन पेंटस, मारुति सूजुकी, सिपला, सन फार्मा जैसी कंपनियों के स्टॉक्स में आज शुरुआत से ही बिकवाली दर्ज की गयी। वहीं निवेशकों की मुनाफावसूली से भी ये स्टॉक्स गिरे हैं। इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी आज 0.6 फीसदी की बढ़त आई। बाजार में आज सभी क्षेत्रों में तेजी रही है पर सबसे ज्यादा उछाल आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑटो और वित्तीय क्षेत्र के स्टॉक्स में है। ये सेक्टर करीब 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। वहीं एशियाई बाजार उछाल के साथ ही हरे निशान पर थे।