शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में बढ़त पर खुले

0

भारतीय रिजर्व बैंक की बैठक के बाद आने वाले उसके फैसले के पहले शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को सुबह सकारात्मक रुख के साथ हुई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले बाजार बढ़त में कारोबार कर रहा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 227.89 अंक की बढ़त के साथ 58,526.69 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.35 अंक के लाभ से 17,446.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 51.73 अंक टूटा था। वहीं निफ्टी में 6.15 अंक का नुकसान पर रहा था। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 58,500 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 60 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है और ये इंडेक्स 17,400 के ऊपर बना हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 37,950 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो सेक्टर में हल्की गिरावट नजर आ रही है। लंबे समय से जारी विदेशी निवेशकों की बिकवाली अब थमती नजर आ रही है। इसका असर भी बाजार पर दिख रहा है। विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4 अगस्त को 1474.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू निवेशकों ने 46.79 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। पिछले 9 महीने विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here