(शेयर बाजार साप्ता‎हिक समीक्षा) सप्ताह में दो ‎दिन ‎गिरावट, दो ‎दिन तेजी रही

0

वैश्विक शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच वित्तीय और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली होने से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार के जानकारों का कहना है ‎कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले, घरेलू बाजार ने अन्य विदेशी बाजारों की ही तरह कमजोरी का रुख दिखाया। बुधवार को ‎विजयदशमी के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। इस‎लिए ‎पिछले सप्ताह केवल चार दिन ही कारोबार हुआ। ‎जिसमें सप्ताह में दो ‎दिन सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार में ‎गिरावट और दो ‎दिन मंगलवार और गुरुवार को बढ़त दर्ज की गई। ‎पिछले सप्ताह के कारोबारी ‎‎दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 288.8 अंकों की गिरावट के साथ 57,138.12 पर खुला और 638.11 अंक टूटकर 56,788.81 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के मानक सूचकांक निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार के दौरान 79.4 अंकों की कमजोरी के साथ 17,014.95 पर खुला और 207 अंक की गिरावट के साथ 16,887.35 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 1,028.28 अंकों की बढत के साथ 57,817.09 पर खुला और 1,276.66 अंक उछलकर 58,065.47 पर बंद हुआ। निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान 320.3 अंकों की उछाल के साथ 17,207.65 पर खुला और 386.95 अंक की बढ़त के साथ 17,274.30 पर बंद हुआ।
गुरुवार को सेंसेक्स 513.29 अंक चढ़कर 58,578.76 पर खुला और 156.63 अंक चढ़कर 58,222.10 पर बंद हुआ। निफ्टी 154.5 अंक बढ़कर 17,428.80 पर खुला और 57.50 अंक की बढ़त के साथ 17,331.80 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 236.59 अंक गिरकर 57,985.51 पर खुला और 30.81 अंक की गिरावट के साथ 58,191.29 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 69.95 अंक गिरकर 17,261.85 पर खुला और 17.15 अंक टूटकर 17,314.65 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here