शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद

0

मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले-जुले संकेतों के बीच ही बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव चलत रहा पर अंत में मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 86 अंक बढ़कर 55.550.30 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला
एनएसई का निफ्टी भी 36 अंक बढ़कर 16,630.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड, आईटीसी और टाइटन के शेयर लाभ में रहे जबकि नेस्ले, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयर नीचे आये हैं।
बाजार जानकारों के अनुसार रुस के यू्क्रेन पर हमले के बाज जिस प्रकार दुनिया भर में तेजी से हालत बदल रहे हैं। उससे एक प्रकार की अनिश्चितता बनी हुई है जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल हावी है। इसके कारण ही विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय बाजारों में बिकवाली का सिलसिला जारी है। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से भी बाजार पर दबाव आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here