शेयर मार्केट टूटने से सोना और चांदी में लेवाली, दाम में तेजी

0

अमेरिकी डालर की तुलना में रुपया मजबूत होने और शेयर मार्केट में लगातार कमजोरी के कारण निवेशकों की बुलियन मार्केट में रुचि बढ़ रही है। इसके चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की लेवाली निकली है।सोना-चांदी वायदा बाजार में एकतरफ तेजी बनी हुई है। कामेक्स पर सोना वायदा सुधरकर 1904 डालर प्रति औंस और चांदी 37 सेंट बढ़कर 23.78 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका प्रभाव भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को इंदौर में सोना कैडबरी आंशिक सुधरकर 60225 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी 700 रुपये बढ़कर 73700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।इंदौर में चांदी 2 दिन में 1825 रुपये प्रति किलो पर उछल चुकी है जबकि बाजार में ग्राहकी का सपोर्ट बेहद कमजोर है। कामेक्स सोना ऊपर में 1904 नीचे में 1896 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.78 नीचे में 23.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

Indore Sarafa Bazar: इंदौर के सराफा बाजार में सोने-चांदी के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 60225 सोना (आरटीजीएस) 60110 सोना (91.60 कैरेट) 55060 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 60200 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73700 चांदी टंच 73800 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74100 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73000 रुपये पर बंद हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here