शेयर मार्केट से पाना चाहते हैं 100 गुना रिटर्न, कैसे मिलेगा यह जबरदस्त मुनाफा?

0

शेयर मार्केट से हर कोई बंपर रिटर्न कमाना चाहता है। लेकिन ऐसा होता नहीं है। एक्सपर्ट कहते हैं कि 100 में से 10 लोग ही शेयर मार्केट में पैसा बना पाते हैं। लेकिन कुछ शेयर ऐसे भी होते हैं, जो अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दे जाते हैं। शॉर्ट और मीडियम टर्म में आपने किसी शेयर को 2 गुना, चार गुना, आठ गुना या दस गुना रिटर्न देते देखा होगा। लेकिन कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 गुना तक रिटर्न (100-Bagger) दिया है। हालांकि, इसके लिए लंबी अवधि तक पैसा इन्वेस्ट करे रहना जरूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे, जिनसे आप ऐसे शेयरों की पहचान कर सकते हैं जिनके 100 गुना रिटर्न देने की संभावना हो।

कौनसी कंपनी देगी 100 गुना रिटर्न

जो कंपनी लगातार ग्रो कर रही हो, जिसका रेवेन्यू बढ़ रहा हो, कमाई बढ़ रही हो, वह मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है। शेयर की कीमत लंबी अवधि में अर्निंग्स पर शेयर को फॉलो करती है। इसलिए किसी कंपनी का ईपीएस (EPS) ऊपर जाता है, तो हमेशा उस कंपनी के शेयर की कीमत भी ऊपर जाती है। छोटी कंपनियों के लिए 100-बैगर बनना आसान होता है। किसी 2% बाजार हिस्सेदारी वाली कंपनी को अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना, तिगुना करना बहुत आसान होना चाहिए। उस कंपनी की तुलना में जो 30% बाजार हिस्सेदारी लिये बैठी है। कंपनी के लो बेस के चलते यह आसान होता है। इसलिए उन कंपनियों पर अधिक फोकस करें, जिनका एम-कैप 5,000 करोड़ से कम हो या 3000 करोड़ से भी कम हो।

पीई रेश्यो पर ध्यान दें

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर चुनते समय अर्निंग पर शेयर के साथ ही प्राइस अर्निंग मल्टीपल या पीई रेश्यो पर भी ध्यान दें। प्राइस अर्निंग मल्टीपल बढ़ा हुआ होना चाहिए। यह सिर्फ यही नहीं बताता है कि शेयर कितना महंगा है। अगर कोई किसी स्टॉक या किसी सेक्टर की लंबे समय से स्टडी करता है, जो वह जान सकता है कि वह कंपनी या सेक्टर निवेशकों के लिए कितना वैल्यूबल है। पीई रेश्यो कई चीजों पर निर्भर करता है। सबसे बड़ी बात, एक कंपनी की कमाई की क्षमता में वृद्धि होनी चाहिए। यह आमतौर पर तेजी से ग्रो कर रही या नई कंपनियों में देखा जाता है। उन कंपनियों और सेक्टर्स की तलाश करें, जिनके पीई मल्टीपल के ऊपर की ओर जाने की संभावना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here