शेरनी हु शिकार करके छोड़ देती हूं – हिना

0

हाल ही में एलडब्ल्युई से जिले के नक्सल क्षेत्रो में मिली सड़क और पुलियां निर्माण कार्यो की स्वीकृति को लेकर इन दिनों राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ मचा ही।

गत दिवस ही सांसद डॉ ढालसिह सिंह बिसेन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इस उपलब्धि का सेहरा अपने सर बाधा था, जिसके अगले दिन बिना सांसद के हवाला दिये पूर्व विधायक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने लांजी में प्रेसवार्ता आयोजित कर यह बताने का प्रयास किया कि लांजी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलियों के निर्माण किये जाने के लिए भारत सरकार से आई केन्द्रीय सर्वे टीम को इन सभी स्वीकृत मार्गो की आवश्यकताओं के बारे में बताया गया था।

जिसका परिणाम है कि जिले के अकेले लांजी विधानसभा क्षेत्र में 22 मार्ग और 8 उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण की स्वीकृति मिली है। जिसके बाद सोमवार को क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हिना कावरे ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सासंद ढालसिह बिसेन,और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे के इस दावे को सिरे से नकार दिया।

जिन्होंने पत्रकारो को बताया कि एलडब्ल्युई से नक्सल प्रभावित क्षेत्र की सड़को को मिली स्वीकृति पर लोग राजनीतिक श्रेयबाजी कर रहे है जबकि यह स्वीकृति स्वयं उनके प्रयास से मिली है।

उन्होंने सासंद ढालसिह बिसेन और भाजपा अध्यक्ष रमेश भटेरे का नाम लिए बगैर कहा कि  शेर अपना शिकार करने के लिए खुब मेहनत करता है और वह पहले अपने शिकार को थकाता और फिर शिकार करता है, शिकार को, शेर जितना खा सकता है, खाता है और उसे वैसे ही छोड़ देता है, शेर जब अपने शिकार को खाकर थक जाता और छोड़ देता है तो उस शिकार को आकर खाने वाला सियार ऐसा खाता है, जैसे उसने ही शिकार किया होगा। कुछ ऐसा ही इस योजना का श्रेय लेने को लेकर चल रहा है लेकिन मैं शेरनी हूॅं, शिकार कर छोड़ देती हॅु, फिर उसे सियार खाये या चील कौयंे। बिना किसी का नाम लिए विधायक सुश्री हिना कावरे ने विपक्ष के इस योजना के तहत ले रहे श्रेय पर बड़ा हमला बोला है।

उन्होंने आगे बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर नक्सली अक्सर कार्य में अड़ंगा डालते हैं लेकिन स्वीकृत हुए इस कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कराने के लिए वे ठेकेदारों की हर संभव मदद करेंगी यदि आवश्यकता होगी तो ठेकेदारो शासन प्रशासन से बात कर पुलिस सुरक्षा के भी प्रबंधन किए जाएंगे और जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा कराने का प्रयत्न किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here