शेर को छूने के लिए टूरिस्ट ने खोल दी बस की खिड़की, देखें वीडियो में आगे क्या हुआ

0

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक टूरिस्ट का वीडियो ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में शख्स नेशनल पार्क में बस के अंदर बैठा है। जैसे ही बस एक शेर के पास पहुंचती है। पर्यटक खिड़की खोलकर उसे छूने लगता है। तब व्यक्ति शेर के अटैक से बच जाता है। टूरिस्ट की हरकत की सोशल मीडिया पर लोग आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने शख्स को मूर्ख तक कहा है।

किसने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को यूट्यूब पर Maasai Sightings ने शेयर किया है। वीडियो अफ्रीका सेरेनगेटी नेशनल पार्क का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बस की खिड़की खोलकर शेर को छूने की कोशिश कर रहा है। उसके पास एक कैमरा भी है। पहले तो शेर शांत बैठा रहता है, लेकिन थोड़ी देर में भड़क जाता है। वह गुस्से से गुर्राने लगता है।

टूरिस्ट डर जाता है

शेर को गुस्से में गुर्राते देख टूरिस्ट डर जाता है। वह जल्दी से खिड़की बंद करने लगता है। मसाई साइटिंग्स ने वीडियो में कैप्शन लिखा कि यह बेहद ही बेवकूफी वाला काम है। ऐसा करके खुद की जान जोखिम में डाल रहा है। इस वीडियो दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। यूजर्स लगातार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here