,बिठली पुलिस चौकी के ग्राम बम्हनी के शेरटोला मे इसी ग्राम के एक व्यक्ति सोहन पिता दीपसिह उइके 53 वर्ष ने अपने घर की छपरी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।।बिठली पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।। इस व्यक्ति द्वारा मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण फांसी लगाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में पत्नी मुन्नीबाई दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि 3 साल से सोहन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। जिसका इलाज किया गया था। किंतु वह ठीक नहीं हो पाया था।26 अप्रैल की रात्रि सोहन अपने परिवार के साथ गांव में ही शादी में शामिल होने के लिए गया था और रात्रि 10:00 बजे सोहन अपने परिवार के साथ अपने घर लौटा और घर के पीछे छपरी में सो गया था। उसकी पत्नी भी सामने सो गई थी ।27 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे जब सोहन की पत्नी मुन्नी बाई झाड़ू लगाते हुए पीछे पहुंची तब उसने पीछे की छपरी में अपने पति सोहन को फांसी पर लटके हुए देखी। सोहन ने नायलॉन की रस्सी सिवार में बांधकर फांसी लगा ली थी। और उसकी मौत हो चुकी थी। मुन्नी बाई उइके 50 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर बिठली पुलिस चौकी प्रभारी भगतसिंह कुंजाम ने शेरटोला पहुंचकर मृतक सोहन की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि सोहन ने मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच चौकी प्रभारी श्री कुंजाम द्वारा की जा रही है।