शॉर्ट्स पहनकर गुलजार से मिलने पर नीना गुप्ता को किया गया था ट्रोल, अब एक्ट्रेस बोलीं-मुझे इन 2-4 लोगों से फर्क नहीं पड़ता

0

एक्ट्रेस नीना गुप्ता पिछले कई दिनों से अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बुक में नीना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। 2 दिन पहले वे अपनी इस किताब की कॉपी प्रख्यात लेखक गुलजार साहब को गिफ्ट करने के लिए उनके घर पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट्स पहन रखा था। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेसिंग को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया था। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

मैं क्यों इन 2-4 लोगों को महत्व दूं, जबकि मेरी तारीफ करने वाले ज्यादा हैं
दरअसल, नीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वे अपनी किताब गुलजार को गिफ्ट करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नीना ब्लू शर्ट और शॉर्ट्स में दिखाई दी थीं। इसी के ऊपर कई लोगों ने उन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया था। इस मुद्दे पर अब एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि जब कोई लिखता है कि मुझे ट्रोल किया गया, तो ट्रोलिंग की परिभाषा क्या है? क्या इसका मतलब यह नहीं कि बहुत सारे लोग आपकी आलोचना कर रहे हैं। आप देखिए कितने लोगों से मुझे तारीफ मिली। क्या मुझे इन 2-4 लोगों की फिक्र करनी चाहिए?” जब नीना से पूछा गया कि क्या वह उनकी आलोचना करने वालों के लिए कुछ कहना चाहेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “क्यों? मैं क्यों इन 2-4 लोगों को महत्व दूं, जबकि मेरी तारीफ करने वाले लोग इनके मुकाबले काफी ज्यादा हैं।”

गुलजार साहब​​​​​​​ के सामने साड़ी पहन कर जाना चाहिए था​​​​​​​
नीना के वीडियो पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स ने कहा था कि उन्हें गुलजार साहब के सामने ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे। एक यूजर ने लिखा था, गुलजार साहब के पास आप गए थे, उस टाइम आपको साड़ी पहन कर जाना चाहिए था। सॉरी, क्योंकि गुलजार साहब, गुलजार साहब हैं।” एक दूसरे यूजर ने लिखा था, “उम्र के हिसाब से चलो मेडम।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये सब गंदगी है अंटी जी। वेर्स्टन कल्चर बिल्कुल खराब है और आप ये जानते हुए भी इनका अनुसरण कर रहे हो, तो आज के बच्चे अपनी हिस्ट्री और रिलीजन के बारे में क्या ही जानना पसंद करेंगे। जब आप जैसे लोग मैल से भरी वेर्स्टन कल्चर की चादर ओढ़ लेंगे।”

नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो
​​​​​​​
वीडियो में नीना ने गुलजार साहब के घर की एंट्री के पास खड़े होकर पापराजी से कहा था, “मैं अपनी किताब देने आई हूं गुलजार साहब को। मुझे आशा है कि ये पढ़ लें।’ फिर वो गुलजार सहब को कहने लगीं, ‘पढ़ोगे?’ गुलजार साहब ने फिर उन्हें किताब के साथ पोज देने के लिए करीब बुलाया, वहीं नीना ने फोटो के लिए अपना मास्क उतारते हुए कहा, ‘ये देखो ये मैं हूं।’ और गुलजार साहब से कहने लगीं कि, ‘पढ़के बताना कैसी लगी। आप ठीक हो?’ गुलजार सहब ने उन्हें जवाब में कहा कि वह ठीक हैं और नीना जल्दी से घर से निकल गईं। नीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “बहुत खुश और नर्वस हूं कि उन्हें कैसी लगेगी?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here