शॉर्ट सर्किट के कारण मकान में लगी आग, 3 फायर ब्रिगेड के वाहनों ने पाया आग पर काबू !

0

जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत भटेरा के वार्ड नंबर 7 निवासी केशोराम मोहरे के घर मंगलवार की देर शाम आग लग गई जिससे मकान के पाटन में रखा पैरा सहित अन्य सामग्री जल गई।

मकान में लगी आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगरपलिका की तीन फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन समय रहते यदि इस आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो मकान में लगी यह आग भीषण रूप ले लेती।

जिससे मकान मालिक को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था।

बताया जा रहा है कि आगजनी की यह घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई है जहां शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घर के कोठे में रखे पैरे में आग लग गई और धीरे-धीरे उस आग ने भीषण रूप ले लिया जिससे इस आग ने मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था।। जहां परिजनों व आसपास के लोगों ने पहले तो उस आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे उक्त आग काबू नहीं पा सके। जिस पर उन्होंने नगरपालिका फायर ब्रिगेड टीम को मामले की जानकारी दी जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उस आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here