शॉर्ट सर्किट होने से विद्युत पोल में लगी आग

0

सी. एस. पी. कार्यालय के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक विद्युत केबल में आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से आग को समय रहते बुझा दिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया

सी.एस.पी कार्यालय के सामने अचानक उस समय अफरा-तफरी जैसे माहौल बन गया जब अचानक से एसपी कार्यालय के सामने स्थित विद्युत पोल में लगे विद्युत वायर में आग लग गई एवं आग लगने से विद्युत वायर टूट कर दो टुकड़ों में गिर गया जिसकी सूचना पुलिस कर्मियों द्वारा तुरंत नगर पालिका में फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम सी.एस.पी कार्यालय पहुंची और विद्युत पोल में लगी आग पर समय रहते काबू पा लिया गय यह आग विद्युत पोल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है जिसको लेकर के नगरपलिका से पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जितेंद्र कटरे द्वारा बताया गया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सी.एस.पी कार्यालय के सामने लगे विद्युत पोल में आग लग गई है जिसकी सूचना मिलते ही वह फायर ब्रिगेड के साथ तुरंत पहुंचे और आग पर काबू पाया गया और उनके द्वारा बताया गया कि नगरपालिका कर्मचारियों को विद्युत विभाग का जितना सहयोग मिलना चाहिए उतना सहयोग नहीं मिल पाता है क्योंकि जिस प्रकार से विद्युत पोलों में आग लगती है तो उस समय उन्हें विद्युत विभाग के कर्मचारियों का के सहयोग की आवश्यकता होती है अभी उन्हें विद्युत कर्मियों का कोई सहयोग नहीं मिलता और वह चाहते हैं कि उन्हें विद्युत कर्मचारियों का सहयोग मिले क्योंकि जिस प्रकार से विद्युत पोलों में आग लगती है उस समय विद्युत कर्मचारी यदि वहां उपस्थित रहते तो उन्हें आग बुझाने में काफी आसानी होती जबकि उनके द्वारा विद्युत विभाग को सूचना भी दी जाती है और यह आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here