श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा की फैमिली पूरी नजर आ रही है क्योंकि इन जुड़वां बच्चों में एक बेटा है और एक बेटी। ‘कुंडली भाग्य’ की एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल से पहली झलक शेयर की है।
]श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर मां बनने की खुशखबरी अपने फैन्स को दी है। उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों की पहली झलक हॉस्पिटल से शेयर की है और कहा है कि उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई।
श्रद्धा ने वीडियो पर ये तारीख भी मार्क की है
बता दें कि श्रद्धा ने 29 नवंबर को बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा ने वीडियो पर ये तारीख भी मार्क की है। इस वीडियो में ब्लू और पिंक कलर के की सारे बलून्स दिख रहे हैं। श्रद्धा अपने दोनों बच्चों को गोद में लिए बैठी दिख रही हैं। बेटी पिंक कलर के कपड़े में लिपटी है जबकि बेटा ब्लू कपड़े में लिपटा दिख रहा है।