श्रीराम मंदिर में श्री श्याम भजन संध्या का हुआ आयोजन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के श्री राम मंदिर में श्याम फ ाल्गुन महोत्सव अंतर्गत ११ मार्च को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जहां पर भगवान श्री खाटू श्याम का दरबार लगाया गया जिसमें मनमोहक श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा अर्चना करने के उपरांत भगवान पवन जोत जलाई गई। जिसमें भगवान श्री खाटू श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद लगाने के उपरांत भजन संध्या प्रारंभ की गई। जिसमें श्वेता शर्मा ,श्याम शर्मा ,सोहन पटेल के द्वारा खाटू श्याम के मनमोहक भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जाती रही। वहीं श्री श्याम रसोई भी लगाई गई जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा महाप्रसाद ग्रहण किया गया। इस दौरान नगर सहित क्षेत्र से भगवान श्री खाटू श्याम के भक्ति देर रात तक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जोत में आहुति डालकर आशीर्वाद ग्रहण किया वहीं मनमोहन भजनों का आनंद लिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here