श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, दीपक हुड्डा को मिला डेब्यू का मौका

0

आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इन दो टीमों के बीच खेले गए पिछले 14 टी20 मुक़ाबलों में 11 बार भारत ने जीत दर्ज की है। वैसे इन दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में श्रीलंका ने दो मैच जीतकर कोलंबो में ट्रॉफ़ी अपने नाम की थी। लेकिन उस भारतीय टीम के सात खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के कारण अनुपलब्ध थे। हालत ये थी कि भारत को अपने नेट गेंदबाज़ों को अंतिम एकादश में शामिल करना पड़ा था। भारत की धरती पर श्रीलंका के लिए आंकड़े अच्छे नहीं हैं। इन्हें पिछले 10 मैचों में केवल दो जीत मिली, जिसमें से एक 2009 में आई थी।

कई बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं

इस सीरीज में दोनों टीमों से कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। भारतीय टीम से विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वहीं दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं। श्रीलंका टीम की ओर से उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी वनिंदु हसरंगा कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत की यात्रा भी नहीं कर पाए हैं। साथ ही कुसल परेरा, मेंडिस, अविष्का फ़र्नांडो और पावरप्ले विशेषज्ञ गेंदबाज़ महीश थीक्षना भी चोटिल हैं। ऐसे में इस मैच में उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है

सूर्यकुमार की अनुपस्थिति में दीपक हुड्डा को टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौक़ा मिला है। रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी फिर एक बार ओपन करेगी। वहीं श्रीलंका की ओर से मेंडिस की ग़ैरमौजूदगी में दिनेश चांदीमल को मौका मिल सकता है। जबकि थीक्षना के मैच नहीं खेल पाने की स्थिति में जेफ़्री वैंडरसे और प्रवीण जयाविक्रमा टीम के दो प्रमुख स्पिनर होंगे।

भारत : प्लेइंग XI

1. इशान किशन, 2. दीपक हुड्डा, 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 4. रोहित शर्मा, 5. श्रेयस अय्यर, 6. वेंकटेश अय्यर, 7. रवींद्र जाडेजा, 8. हर्षल पटेल, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. युज़वेंद्र चहल, 11. जसप्रीत बुमराह

श्रीलंका : प्लेइंग XI

1. लहिरु कुमारा, 2. पथुम निसंका, 3. चरिथ असलंका, 4. जनित लियानगे, 5. दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), 6. दसून शनका (कप्तान), 7. चमिका करुणारत्ना, 8. दुश्मांता चमीरा, 9. जेफ़्री वैंडरसे, 10. कामिल मिशारा, 11. प्रवीण जयाविक्रमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here