मुंबई: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में केरल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे एस श्रीसंत ने मुंबई के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्लेजिंग करने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही उन्हें मुंह की खानी पड़ी। केरल और मुंबई के बीच बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पर ग्रुप ई का मैच खेला गया था। यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के लिए ओपनिंग की।
मुंबई की पारी के छठें ओवर की पहली गेंद श्रीसंत ने लेंथ पर डाली। यशस्वी आगे बढ़े, लेकिन शॉट जमाने से चूक गए। श्रीसंत ने तब जायसवाल को स्लेजिंग करने की कोशिश की और उन्हें घूरकर लगातार देखा। श्रीसंत ने अगली गेंद डाली, यशस्वी ने हल्का सा पैर बाहर निकाला और बहुत लंबा शॉट जमाया। गेंद स्टेडियम के टॉप टियर में जाकर गिरी। यही नहीं, यशस्वी ने अगली दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जमाकर श्रीसंत की बोलती बंद कर दी।