श्री दिगम्बर जैन मंदिर में विनयांजलि सभा का हुआ आयोजन

0

नगर मुख्यालय के श्री दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में श्री सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में सर्व धर्म समाज लालबर्रा के द्वारा २५ फरवरी को विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, समाजसेवी रवि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज बिसेन सहित अन्य धर्मप्रेमियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर विनयांजलि अर्पित की गई। इस विनयांजलि सभा को संबोधित करते हुए उपस्थितजनों ने परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ गुरूवर विद्यासागर जी महाराज के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आचार्य श्री ने समस्त मानव समाज के लिए धर्म प्रभावना की और भारत की शिक्षा के स्तर को उत्कृष्ट एवं संस्कारित करने के लिए प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की स्थापना की तो देश को आत्मनिर्भर और अहिंसक रोजगार की दिशा में पहल करने के लिए चल चरखा के माध्यम से कई हथकरघा का आशीर्वाद भी दिया। आज शारीरिक रूप से वह हमारे साथ नहीं है लेकिन उनके विचारों की उत्कृष्ट श्रृंखलाओं में से किसी एक का भी अनुसरण हमारे जीवन को मोक्ष मार्ग की ओर प्रशस्त करने के लिए प्रभावी होगा इसलिए हम सभी को उनके बताये मार्ग पर चलकर जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। चर्चा में श्री दिगम्बर जैन मंदिर लालबर्रा अध्यक्ष प्रशांत जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिध्द जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने गत १८ फरवरी को रात ढाई बजे अंतिम सांस ली थी एवं वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और तीन दिन तक उपवास करने के बाद उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया था। ऐसे हमारे महान आचार्य श्री को विनयांजलि अर्पित करने के लिए लालबर्रा श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्री सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में सर्व धर्म समाज लालबर्रा के द्वारा २५ फरवरी को विनयांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर में उपस्थित सर्वधर्म के लोगों ने परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री १०८ गुरूवर विद्यासागर जी महाराज के छात्राचित्र पर माल्यार्पण किया एवं दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे विनयांजलि अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here