लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अस्पताल कालोनी स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री भोलेशंकर जनकल्याण समिति मानपुर-लालबर्रा के तत्वाधान में गत २१ फरवरी से ५ दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन कार्यक्रम जारी है। साथ ही २६ फरवरी को शाम ५ बजे भगवान भोलेनाथ की बारात निकालकर महाशिवरात्रि पर्व भक्तिभाव के साथ मनाया जायेगा और २७ फरवरी को हवन-पूजन एवं भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस ५ दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन के दुसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में श्रध्दालुजन श्री मनकामेश्वर शिव मंदिर पहुंचकर मिट्टी से भगवान भोलेनाथ का पार्थिव बनाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित किये और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किये। यह पार्थिव पूजन आगामी २५ फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर ३ बजे से शाम ५ बजे तक किया जायेगा। जिसमें क्षेत्रीय श्रध्दालुजन पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पार्थिव बनाकर पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर रहे है। साथ ही २६ फरवरी को श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर से शाम ५ बजे शिव बारात निकलेगी जो नगर मुख्यालय का भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंचेगी और भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न करवाने के साथ ही भक्तिभाव के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया जायेगा। साथ ही इस पांच दिवसीय श्री पार्थिव शिव पूजन कार्यक्रम के दौरान रोजाना विविध धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है जिससे अस्पताल कालोनी भक्तिमय हो गया है।