श्री शिव महापुराण पर नगर मे निकली भव्य कलश शोभायात्रा

0

नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर मे श्री विदूषिणी ग्रुप के तत्वाधान में श्री शिव महापुराण कार्यक्रम का प्रारंभ भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर किया गया। यह आयोजन 11 मई से 17 मई तक आयोजित किया गया है जिसमें धर्म की गंगा को लेकर भक्तो मे उत्साह भी देखा जा रहा है। जिसमें शाम के समय मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जो श्री राम मंदिर से निकलता गोलीबारी चौक आंबेडकर चौक नेहरू चौक होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां से यह शोभायात्रा वापस विभिन्न चौक चौराहों और गलियों का भ्रमण करते हुए श्री राम मंदिर पहुंची जहां पर शोभायात्रा का समापन किया गया। जिसमे भगवान की मनोहारी जीवंत झांकी से शोभायमान रथ ने सभी को प्रभावित भी किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें कथावाचक पूज्य शिवेंद्र चौबे महाराज के मुखारविंद से श्री शिव कथा का बखान किया जाएगा। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए विदूषीणी ग्रुप की प्रमुख वर्षा देवाशीष मिश्रा ने बताया कि कथावाचक पूज्य श्री शिवेन्द्र चैबे महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। प्रथम दिवस ही शिवपूराण के महत्व और मानव जीवन मे इसके श्रवण व पालन के लाभ महाराज जी के द्वारा सरल स्वरूप मे बताये गये। साथ ही महाराज जी के द्वारा कहा गया कि इतने बडे धार्मिक आयोजन के लिये हम सभी निमित्त बनते है। यह प्रभू शिव की क्रपा से ही पूर्व निर्धारित रहता है। भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। यह शोभायात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर से निकल कर सब्जी मार्केट होती हुयी श्री दुर्गा माता मंदिर के बाद जय स्तंभ चौक से होती हुयी पुन श्रीराम मंदिर कथा स्थल पर पहुची। शोभायात्रा मे महिलाओ ने सिर पर कलश के साथ जयकारे भी लगाये। जिसमे 12 मई को रूद्र संहिता, 13 मई को शिव विवाह, महाकाल अवतार, 15 मई को नरक मे गिरने वाले पापो का संक्षिप्त परिचय, 16 को कैलाश संहिता, 17 को ज्योर्तिलिंग अभिषेक पुजन, यज्ञ पूर्णाहूती व महाप्रसाद के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र वासियों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील आयोजक मंडल ने की है। वहीं इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here