श्री शिव सांई मंदिर में सांई मन्नत भंडारा व कन्या भोज का हुआ आयोजन

0

नगर के देवी तालाब समीप स्थित श्री शिव सांई मंदिर में मंगलवार को सांई मन्नत भंडारा और 108 कन्या भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों व उपस्थित श्रद्धालुओं ने सांई बाबा की पूजा अर्चना कर भंडारा का वितरण किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हनुमान जी को लड्डू भेंट किया गया और सांई बाबा को 56 भोग चढ़ाया गया व 108 हनुमान चालीसा का संगीतमयी आयोजन किया गया है। जहां मंदिर प्रांगण में सांई मन्नत भंडारा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चलता रहा। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया

आयोजन 10/11 वर्षो से किया जा रहा है_ त्रिपाठी
आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान श्री शिव साईं मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर में सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना के समय शिरडी से सांई बाबा की धुनी लाई गई थी, उसी तारतम्य में सांई मन्नत भंडारा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 10/11 वर्षो से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here