बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।निःसन्तान दम्पति को संतान प्राप्ति का लालच देकर एक कथित मौलाना द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर नगद 4000 सहित सोने के जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें फरियादी महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी कथित मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस धारा 316 (2) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के भटेरा रोड वार्ड नंबर 10 निवासी नसरीन पति अब्दुल रहीम कुरैशी ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उनका विवाह वर्ष 2016 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था लेकिन 9 वर्ष बाद भी उन्हें कोई संतान नहीं थी। संतान की चाह में जगह-जगह उपचार करने के बाद भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच उन्हें किसी ने जानकारी दी की नगर के वार्ड नं. 04 फ्रेंड्स कालोनी बालाघाट में एक मौलाना रायपुर (छ.ग.) से आए हुए है जो झाड़ फूक कर दवाई देकर संतान पैदा करने का ईलाज करते है।जिसपर पीड़िता अपने पति के साथ 11 नवंबर को फ्रेंड्स कालोनी के कथित मौलाना मो हुमैद खान के किराये के कमरा गई।जिसने झाड़ फूक कर संतान पैदा होने के लिये एक काले रंग के कपड़ा, धागा में भरकर कमर में बांधने के लिये ताबीज दिया ,पानी पिलाया और एक टीन का नक्स दिया जिसमें कुछ लिखा हुआ है ।कथित आरोपी ने पीड़िता से बोला कि इसे पानी में रोज डुबोकर पीना और बोला कि तुम्हे दो माह में आराम लग जायेगा।जब 2 माह बाद भी आराम नही लगा तो महिला ने कथित मौलाना को फोन करके बात की तो वह बोला कि मै घर आ रहा हूँ तुम्हारे घर में जादू टोना हो गया है घर की बंदीश करना है उसके 4000 रूपये लगेंगे,ऐसा कहकर घर आया , बंदीश किया और पैसे ले गया। फिर भी आराम ना मिलने पर, कथित मौलाना ने 1 मार्च महिला के घर गया और बोला कि तुम अपने पहने हुए सोने के पुराने जेवर उतारकर एवं आलमारी में रखे जेवरों को पोटली में बाँधकर सात बार उतारकर 2 घंटे के लिये मुझे दे दो उसमे तंत्र मंत्र करना पड़ेगा।जिसपर पति- पत्नी ने संतान प्राप्ति की चाह में आकर अपने पहने हुए सोने के जेवर 01 मंगलसूत्र पत्ति वाला, 01 जोडी कान के झाले , आलमारी से निकालकर 01 नग सोने का हार, 02 नग सोने की अंगूठी, एक नीले रंग की पालीथीन में बांधकर अपने ऊपर से सात बार उतारकर कथित आरोपी दिए।पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपी मो हुमैद खान ने कहा था कि वह 2 घण्टे तंत्रमंत्र कर जेवर वापस कर देगा। लेकिन कथित आरोपी बार बार फोन करने पर भी महिला को जेवरात वापस नहीं कर रहा था।
जेवर वापस करने के नाम पर की धोखाधड़ी, दिखाया मौत का डर
बताया गया कि कथित मौलाना पर शक होने पर पति-पत्नी 2 मार्च करीबन 11.30 बजे उसके कमरे फ्रेंड्स कालोनी गये तो कथित मौलाना ने उन्हें नीले, लाल रंग की मजार के चादर के कपडे में पोटली बांधकर एवं हरे रंग के कपडे में एक नारियल बांधकर दिया और बोला कि इस पोटली को अभी मत खोलना 01 महीना बाद चैक करके खोलना अभी खोलेंगे तो आपके परिवार में किसी मृत्यु हो जायेगी या जिंदगी भर तुम्हे संतान की प्राप्ति नही होगी बोलकर डरा दिया। जिसपर 1 माह बाद 31 मार्च को पति पत्नी ने ईद त्याहार में जेवर पहनने के लिये पोटली खोलकर देखे तो उनके द्वारा दिये हुए जेवरात उस पोटली में नही मिले। जहां धोखाधड़ी का अहसास होते ही महिला और उसके पति ने अपने परिचितों को मामले की जानकारी देते हुए कथित मौलाना मो हुमैद खान के खिलाफ कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जहां महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कथित मौलाना के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस धारा 316 (2) और 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर, मामले की जांच शुरू कर दी है। जहां उक्त मामले की विवेचना एएसआई अजय कुमार डहरिया द्वारा की जा रही है।