नगर मुख्यालय के सिवनी मार्ग स्थित हजरत सैय्यद सफी अली शाह र. अ. की मजार शरीफ में गत २९ मई से जारी तीन दिवसीय उर्स का ३१ मई को फजर की नमाज के बाद गुस्ले-पाक, कुल शरीफ व फातियाखानी के साथ समापन किया गया। इस तीन दिवसीय उर्स के अवसर पर २९ मई को झंडा परचम, कुशाई कुर्आन ख्वानी व मिलाद शरीफ कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं ३० मई को सादिक यासिनी के निवास से शाम ६ बजे भव्य संदल जुलुस निकाला गया और यह संदल जुलूस जंगी चौक से हनुमान मंदिर मंदिर अमोली होते हुए नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए हजरत बाबा सफी अली शाह के मजार पहुंची जहां चादर पोशी की गई। इस संदल जुलूस में युवाओं ने जमकर नृत्य भी किया। साथ ही मजार शरीफ में लंगर का वितरण किया गया जिसके बाद रात १० बजे कव्वाली कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर जबलपुर के सुप्रसिध्द कव्वाल इब्राहिम ताज ने एक से बढक़र एक कव्वाली की प्रस्तुती दी और उपस्थित दर्शकों ने देररात्रि तक कव्वाली कार्यक्रम का लुप्त उठाये।