संदिग्ध अवस्था में मिला ७० वर्षीय व्यक्ति का शव

0

एक ७० वर्षीय वृध्द का सदिंग्ध अवस्था में उसके घर के पिछवाड़े बने कुऐं में शव बरामद हुआ है। यह घटना ५ जुलाई की दोपहर करीब १२ बजे से १ बजे के बीच की है। रामपायली पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायमी कर मामले को जॉच में लिया है। मृतक का नाम राजाराम सिल्ले है जो खेती किसानी कार्य करता था। वही वो ग्राम पंचायत सिंगोड़ी का निवासी था। पुलिस ने कुऐं से शव निकालकर पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उसके परिजनो को सौप दिया है। जिसका अंतिम संस्कार आज ६ जुलाई को किया जायेगा। लकवा व ऑख के रोग से थे ग्रसित था मृतक गौरतलब है कि राजाराम सिल्ले बुजुर्ग होने के बाद भी खेती किसानी कार्य पर पूरा ध्यान देते थे वही परिवार में भी कोई आर्थिक परेशानी नही थी। मगर राजाराम सिल्ले कुछ वर्ष से लकवा व ऑख में कम दिखने के रोग से ग्रसित थे। यही वजह मानी जा रही है कि वे शायद धोखे से कुऐं में गिर गये होंगे।

रामपायली गये थे किसी कार्य से – बहू नमिता
पदम्मेश को जानकारी देते हुये मृतक राजाराम सिल्ले की बहू नमिता सिल्ले ने बताया कि वे अपने पति के साथ रामपायली गई हुई थी। उस समय ११ बजे होंगे उन्होने अपने ससुर राजाराम को घर बंद कर अंदर रहने की बात कही। जब वे दो बजे के करीब लौटे थे तो सामने वाले भैया ने इनसे गुटका मांगा उसके बाद हम लोग जब घर आये तो बाबू बाबू कर आवाज लगाई। जब उन्होने सुना नही तो मेरे पति पीछे बाड़ी की तरफ से घर के भीतर दरवाजा खोलकर दाखिल हुये। जब बाबू की तलाश की गई तो वे घर के पिछवाड़े बने कुऐं में गिरकर उफल रहे थे। हमने आसपड़ोस के लोगो को इसकी सूचना देने के साथ ही पुलिस को भी सूचित किया जिन्होने शव को बाहर निकालकर अपनी कार्यवाही की है।

बाबूजी की गई तलाश – विलाश गजभिये
इसी तरह घर के सामने रहने वाले पड़ोसी विलाश गजभिये ने पदम्मेश को बताया कि पीडि़त परिवार रामपायली स्वसहायता समूह के काम से गया हुआ था। वही बच्चे स्कूल गये हुये थे। इस दौरान जब सिल्ले भैया लौटे तो मैने उनसे गुटका खाया इस दौरान भाभी घर में बाबूजी बाबूजी की आवाज दे रही थी। जब दरवाजा नही खुला तो हम लोग पीछे की तरफ से जाकर दरवाजा खोले तो बाबू जी को नही पाया। इस दौरान हमने आसपास मेें भी पतासॉजी की मगर जब कोई सुराग नही मिला तो अचानक कुऐं की तरफ ध्यान दिया गया जहां देखा तो बाबूजी की छड़ी कुऐ की मुंडेर के पास दिखाई दी और उनका शव तैरता हुआ दिखाई दिया। हमने तुरंत पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here