संदिग्ध अवस्था मे तेंदुए का शव मिलने से उठ रहे कई सवाल !

0

बालाघाट जिले के उत्तर वन मंडल सामान्य अंतर्गत वन परिक्षेत्र पश्चिम बैहर के बघोली वृत अंतर्गत ग्राम खुर्सीटोला में संदेहास्पद अवस्था में फिर एक तेंदुए का शव मिला है। इसके पूर्व भी वन्य प्राणियों के शव इसी तरह मिलते आ रहे है ,जिसमे वन विभाग की भूमिका सन्देहास्पद बनी हुई है।

खुर्सीटोला के समीपस्थ जंगल के किनारे राजस्व भूमि पर एक तेंदुआ मृत अवस्था में पाया गया, जिसकी सूचना मुखबीर द्वारा वन विभाग को दी गई , सूचना मिलते ही मौके पर उप वन मंडल अधिकारी सहित वन अमला घटनास्थल पर मौजूद हो गया, वही  वन्य प्राणी तेंदुए के मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है, हालांकि मौके पर डॉग स्काट की टीम पहुंची किन्तु देर शाम होने के कारण मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया और उसके मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।

पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा बहरहाल वन विभाग की टीम उक्त मामले पर जांच की बात कह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here