महाकाल मंदिर में सोमवार को संध्या आरती श्रृंगार के दौरान एक सहायक पुजारी द्वारा भगवान को कच्ची सब्जियां चढ़ाने के मामले में मंदिर प्रबंधन समिति ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इस मामले में पुजारियों का कहना है कि यह पुरानी परंपरा है। खेतों में नई सब्जियां, गेहूं आदि अनाज आने पर किसान भगवान को इसे अर्पित करने आते हैं। प्रबंधन समिति को इस परंपरा से अवगत कराया जाएगा। दरअसल, मंगलवार को मंदिर समिति को यह सूचना मिली कि सहायक पुजारी गोपाल शर्मा ने भांग के स्थान पर कच्ची सब्जी चढ़ा दी। इस पर समिति ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया। मामला इंटरनेट मीडिया पर भी चला। इधर, समिति के नोटिस को लेकर मंदिर समिति के पूर्व सदस्य और प्रमुख पुजारी महेश पुजारी ने कहा कि भांग के स्थान पर सब्जी चढ़ाने की बात पूरी तरह गलत है।
परंपरा अनुसार सब्जियां चढ़ाई गई थीं। जब भी खेतों में नई फसल अथवा सब्जी, फल आदि आते हैं, बहुतेरे किसान इसे बाबा महाकाल को अर्पित करने मंदिर पहुंचते हैं। सोमवार को भी एक किसान सहायक पुजारी को सब्जी चढ़ाने के लिए दे गया था। उज्जैन के चिंतामन सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में भी यह परंपरा है। बुधवार को मंदिर के पुजारी समिति के अधिकारियों को इस परंपरा से अवगत कराएंगे।