भारत के सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जिनेवा में होने वाली बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिनेवा में यह बैठक 7 नवंबर से शुरू हो रही है। विश्व के सभी देशों में मानव अधिकारों को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी।
पिछले कई वर्षों में भारत के मानवाधिकार उल्लंघन के मामलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा की गई है। इसको देखते हुए भारत सरकार ने तुषार मेहता को इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी है।