जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने की मंशा से स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक जबलपुर डॉक्टर संजय मिश्रा बालाघाट पहुंचे जिनके द्वारा जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
इन दोनों अधिकारियों द्वारा खासकर गायनिक वार्ड और एनआरसी सेंटर में उपलब्ध होने वाली व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया तथा कमी पाए जाने पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के संबंध में चर्चा करने पर क्षेत्रीय संयुक्त संचालक डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि वर्ष में दो से तीन बार जिला चिकित्सालयो का निरीक्षण करना होता है। अस्पताल में किस तरह की व्यवस्था है तथा मरीजों को इलाज कैसा मिल रहा है शासन के निर्देशानुसार सुविधा प्रदान की जा रही है या नहीं यह सभी चीजें देखी जाती है। भोपाल में घटना होने के बाद शासन का एसएनसीयू पर ज्यादा जोर है, उनमें फायर सेफ्टी है या नहीं, वहां के स्टाफ को इसके संबंध में ट्रेनिंग के संबंध में पूरी जानकारी है अथवा नहीं है यह देखा जा रहा है।
बाईट – डॉक्टर संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक जबलपुर
डॉक्टरों की कमी के विषय में चर्चा करने पर डॉक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि स्टाफ में डॉक्टर की कमी यह समस्या प्रदेश के कई जिलो में हैं। नये डॉक्टर अप्वॉइंट होने वाले हैं जैसे ही यहां से मांग भोपाल भेजी जाएगी नए डॉक्टर के लिए, मांगों की पूर्ति राज्य स्तर से कर दी जाएगी।