संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान में प्रदेशभर के शासकीय अस्पतालों में पदस्थ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने १५ दिसंबर से नियमिततीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये है। इसी कड़ी में लालबर्रा मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी भी १५ दिसंबर को बीएमओं को ज्ञापन के माध्यम से हड़ताल पर जाने की सूचना देकर अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गये है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य भी प्रभावित हुई है जिससे आमजनों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि लंबे समय से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमिततीकरण एवं कार्य मूल्यांकन व अन्य कारणों ने जिन कर्मचारियों को हटा दिया गया है उन्हे बहाल कर वापस लिये जाने की मांग कर रहे है परन्तु शासन-प्रशासन के द्वारा उनकी मांगे पूरी नही की जा रही है जिससे उनमें आक्रोश व्याप्त है और अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदेशभर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी १५ दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है और जब तक मांगे पूरी नही होगी हड़ताल जारी रखने की चेतावनी भी दी है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही अस्पताल के कार्य भी प्रभावित हुए है और हड़ताल पर गये कर्मचारियों ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नियमित, कार्य मूल्यांकन व अन्य कारणों से जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हे बहाल कर वापस लिये जाने सहित अन्य मांगे पूरी किये जाने की मांग की है।