संसद के मानसून सत्र बुलाए जाने से एक दिन पहले ही बैठक के आयोजन की तैयारी है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र को सफल बनाने को लेकर है। यह सर्वदलीय बैठक आज यानी रविवार की सुबह 11 बजे तय की गई है। इस बैठक को खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं। संसद का मानसून सत्र कल यानी सोमवार 19 जुलाई 2021 से शुरू होने वाला है। यह सत्र पूर्ण रूप से सफल रहे इसलिए आज इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस सत्र में 19 दिनों के कार्य के साथ इसके 13 अगस्त को समाप्त होने की उम्मीद है।
केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई आज की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। आज रविवार सुबह 11 बजे इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद के निचले सदन के सभी सदनों के नेताओं के साथ करेंगे। इस तरह की बैठक संसद के प्रत्येक सत्र से पहले इसकी सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए की जाती है। कल यानी 19 जुलाई 2021 के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा देश के कई मुद्दों को उठाया जा सकता है।
मंगलवार को मानसून सत्र की कार्यवाही पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इस सप्ताह की शुरूआत में विचार-विमर्श करने के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अमित, धर्मेंद प्रधान, भूपेंद्र यादव, प्रल्हाद जोशी ओर अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए हैं। संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से पहले बिड़ला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोराना महामारी के मद्देनजर, मानसून सत्र के दौरान निवारक मानदंडों का पालन करने की सभी व्यवस्थाओं को पालन किया जाएगा।