सचिन करेंगे रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी

0

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी (सड़क सुरक्षा) विश्व सीरीज के दूसरे सत्र की कप्तानी करेंगे। वहीं पहले सत्र में भी सचिन ने इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी की थी। सचिन के साथ इस लीग में आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
दूसरे सत्र का आयोजन 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 22 दिन तक अलग अलग स्थानों पर होगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच कानपुर में खेला। वहीं दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। वहीं इसके अलावा इंदौर और देहरादून में भी मुकाबले होंगे। इस बार इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स सहित कुल मिलाकर आठ टीमें भाग ले रही हैं।
इस लीग का मुख्य लक्ष्य देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस सीरीज को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,‘‘ मुझे पूरा भरोसा है कि रोड सेफ्टी विश्व सीरीज सामाजिक बदलाव में अहम भूमिका निभाने के साथ ही सड़क और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों का रुख बदलने के लिए एक आदर्श मंच साबित होगी।’ वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘रोड सेफ्टी विश्व सीरीज क्रिकेट के जरिये सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here