सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट की पेड़ की फोटो, फैंस को आई उनके सबसे बड़े ‘दुश्मन’ की याद

0

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली जिससे फैंस के बीच तूफान आ गया। इस पोस्ट ने पूर्व अंपायर स्टीव बकनर के पुराने विवादित फैसलों को फिर से याद दिला दिया। बकनर क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े अंपायर में गिने जाते हैं। लेकिन 2003 में गाबा और 2005 में ईडन गार्डन्स में सचिन के खिलाफ उनके दो गलत फैसलों ने उनके करियर को विवादों में डाल दिया।

सचिन ने पूछा अंपायर का नाम

सचिन तेंदुलकर ने X (पहले ट्विटर) पर तीन पेड़ों की एक तस्वीर पोस्ट की, जो बड़े विकेट की तरह दिख रहे थे। उन्होंने अपने फैंस से पूछा, ‘क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस अंपायर ने स्टंप्स को इतना बड़ा महसूस कराया?’ सचिन के फैंस ने तुरंत जवाब देना शुरू कर दिया और बकनर का नाम लिया।

फैंस ने जमकर किए कमेंट

एक फैन ने लिखा, ’10 साल से रिटायरमेंट ले चुके हैं लेकिन फिर भी नाम लेकर किसी को नीचा नहीं दिखा रहे हैं। क्या जेंटलमैन हैं।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘अंपायर स्टीव बकनर और मैच रेफरी माइक डेनेस के अलावा और कौन हो सकता है, यह जोड़ी हमेशा आपको आउट करने की पूरी कोशिश करती थी!’ एक और फैन ने लिखा, ‘क्रिकेट के भगवान आज रोस्टिंग मूड में हैं!’ एक फैन ने लिखा, ‘स्टीव बकनर आपको LBW आउट देते समय स्टंप्स के बारे में यही सोचते होंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here