सचिव संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत कायदी की महिला सचिव के साथ अभ्रदता पूर्ण व्यवहार करने वाले ग्रामीण के खिलाफ अपराध पंजीबध्द किये जाने की मांग को लेकर सचिव संगठन लामबध्द हो गया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि अगर ग्राम कायदी के उक्त असामाजिक तत्व पर कार्यवाही नही की गई  तो निश्चित ही हमारे द्वारा आगामी दिनों में कलम बंद हड़ताल की जायेगी। पूर्व समय भी इस तरह अभ्रदता हमारे सचिव व रोजगार सहायको के साथ हो चुकी है। जिसकी शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही शासन प्रशासन ने नही की है।

पद्मेश को जानकारी देते हुये ब्लॉक सचिव संगठन के अध्यक्ष लिखनलाल ठाकरे ने बताया कि हमारे ब्लॉक में गिनी चुनी महिला सचिव कार्यरत है। ऐसे में ग्राम पंचायत कायदी की सचिव गायत्री गोस्वामी के साथ ३० अप्रैल को ग्राम के ही नागरिक गौरीशंकर मस्करे द्वारा पंचायत भवन में पहुॅचकर गाली गलौज के साथ अभ्रदता की गई है। जबकि महिला सचिव शासकीय कार्य कर रही थी। इससे पूर्व भी ग्राम के अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है। ऐसे में हम लोग कार्य कैसे करे। इसलिये हमारे संगठन ने १ मई को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद पंचायत सीईओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। हमारी एक सूत्रीय मांग है कि ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाये वरना हमें आंदोलन की राह पकडऩा पड़ेगी जिससे शासन की योजनाऐं काफी प्रभावित होगी।

वही ग्राम पंचायत कायदी की सचिव गायत्री गोस्वामी ने पद्मेश को बताया कि वे ३० अप्रैल को अपने कार्यालयीन समय में जब लालड़ी लक्ष्मी बहना योजना का कार्य कर रही थी। उसी समय ग्राम का ही गौरीशंकर मस्करे पंचायत भवन पहुॅचा और उन से अपशब्दो के साथ ही अभ्रद व्यवहार करने लगा। वही गॉली गलौज भी किया। जबकि मेरे द्वारा १० अप्रैल को ही ग्राम पंचायत कायदी के सचिव पद पर चार्ज लिया गया है। अभी मात्र २० दिन ही हुये है। मगर इस तरह मेरे ऊपर इस तरह के असामाजिक तत्व जनपद के कर्मीयों पर दबाव बनायेंगे तो शासन की योजनाओं पर फर्क पड़ेगा। श्रीमती गायत्री गोस्वामी ने बताया कि वे वारासिवनी नगर से कायदी तक प्रतिदिन अपडाऊन करती है जो गौरीशंकर मस्करे है वेा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है ऐसे में अगर उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो इसकी सम्पूर्ण जबावदारी गौरीशंकर मस्करे की होगी। उन्होने बताया कि जब वे ३० अप्रैल को लाड़ली बहना योजना का कार्य कर रही थी तभी यह व्यक्ति उनके पंचायत भवन के कक्ष में आया और जोर  जोर से टेबल पर हाथ पटकने लगा जब मैने इस बात का विरोध किया तो उसने मेरे साथ अभ्रदता करते हुये गॉली गलौज किया। जिसकी सूचना मैने तत्काल थाना में दी और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया जिसके बाद हमारे द्वारा १ मई को एसडीएम, थाना प्रभारी व सीईओ जनपद पंचायत वारासिवनी को ज्ञापन सौंपकर उक्त असामाजिक तत्व पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही किेय जाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here