सट्टे के अवैध कारोबार में फिर हुआ नया खुलासा आरोपियों ने नगर के कई नामचीन व्यक्तियों के उगले नाम

0

जिले में पिछले कई वर्षों से चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर रोजाना ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जहां इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों ने, नगर के राजनीति, पत्रकारिता, खेल व व्यापारिक जगत से जुड़े लोगों के नामों का खुलासा करते हुए उन पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर कोतवाली थाने में लिखित एफ आई आर दर्ज कराई है। जहां इस अवैध कारोबार में लिप्त मुख्य आरोपी प्रांजल जैन, विनय यादव, हैप्पी उर्फ आशीष सोमानी और नितिन ब्रम्हे ने चार अलग-अलग एफ आई आर दर्ज करा कर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन उर्फ अम्मु भोज, खेल जगत ,पत्रकारिता और वकालत के पेशे से जुड़े उनके भाई इंद्रजीत उर्फ टिंगा भोज, और नगर के सोनू किरतानी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में लिखित एफ आई आर दर्ज कराकर, सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, सट्टा खिलाने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने, प्रतिमाह पैसों की अवैध उगाही करने, जबरन झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी देने, अवैध पैसे वसूलने, घर जमीन जायजाद आदि के कागजात छुड़ाकर अपने पास रखने और गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है ।जहां सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों से मिली शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपी नितिन उर्फ अम्मु भोज, उनके भाई इंद्रजीत उर्फ टिंगा भोज, सोनू किरतानी सहित अन्य के खिलाफ धारा 384 ,386 ,389, 323, 506 और भादवी धारा 34 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जहां पुलिस द्वारा इस मामले में जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here