वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर पालिका परिषद के द्वारा ५ दिसंबर की दोपहर में अंाबेडकर चौक से नेहरू चौक तक दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया एवं नगर पालिका अमले की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें सेंट्रल बैंक के सामने रोड़ किनारे पक्का टेंट लगाकर दुकान संचालित कर रहे लोगों को उनकी दुकान खोलने और अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा स्वयं का अतिक्रमण हटा लिया गया बाकी लोगों का अतिक्रमण नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा हटाया गया। जहां पर बांस बल्ली व विभिन्न सामग्री नगर पालिका के द्वारा जप्त की गई। विदित हो की उक्त स्थान पर लोगों के द्वारा मनमर्जी रूप से पक्का टेंट लगाकर दुकान संचालित की जा रही थी जहां पर रोड़ के किनारे तक दुकान लगाई गई थी। जिसके कारण यातायात सहित अन्य प्रकार की बांधा उत्पन्न हो रही थी जिस पर नगर पालिका के द्वारा कार्यवाही की गई है। पद्मेश से चर्चा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने बताया कि नेहरू चौक तक छोटे व्यापारी के द्वारा स्थाई रूप से दुकान लगाई गई थी जिन्हें हटाया गया है। इस संबंध में पार्षद के द्वारा बार बार शिकायत की जा रही थी जिस पर संज्ञान लेकर कार्यवाही की गई है और इसके कारण यातायात भी बाधित हो रहा था। उन सभी को वहां से हटा दिया गया है और निर्देशित किया जा रहा है की दुकान लगाना है तो चलित ठेले में दुकान लाकर लगाये और फि र अपने घर ले जा ले। इस अवसर पर नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।