सड़क किनारे खड़े लोगों को मारी मोटरसाइकिल चालक के टक्कर

0

लालबर्रा मुख्यालय से ४ किमी. दूर ग्राम पंचायत गणेशपुर चौक में १७ नवंबर की शाम करीब ६.३० बजे बाईक की टक्कर से बाईक सवार रानीकुठार निवासी १७ वर्षीय संदीप मड़ावी की मौत हो गई एवं ४ लोग घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा की ओर से बाईक में सवार नागपुर निवासी १८ वर्षीय विनय नागेश्वर, रानीकुठार निवासी १६ सिध्दार्थ/मधुकर वैद्य व १७ वर्षीय संदीप मड़ावी तीन वारासिवनी की ओर जा रहे थे और गणेशपुर निवासी ३४ वर्षीय राजेन्द्र पिता मेहतलाल सेलोकर व २८ वर्षीय जितेन्द्र मात्रे गणेशपुर चौक में खड़े थे तभी तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चौक में खडे व्यक्तियों को जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिससे पांच लोग घायल हो गये जिन्हे तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने संदीप मड़ावी को मृत घोषित कर दिया एवं इस दुर्घटना में जितेन्द्र का पैर टूट चुका है एवं शरीर में अंदुरूनी चोटे आई है जिससे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है एवं ३ लोगों को मामूली चोटे आई है।

घटना घटित होने के बाद बाईक सवार तीनों युवक भाग रहे थे जिन्हे ग्रामीणों ने पकड़कर अस्पताल लाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here