सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत

0

रुपझर थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम किनारदा निवासी एक दंपति बीते दिनों ग्राम हेटी में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे। इस सड़क दुर्घटना में पति को अधिक चोट आई थी जिसके चलते उसका उपचार जिला अस्पताल के साथ ही गोंदिया के अस्पताल में भी किया गया था लेकिन गोंदिया अस्पताल में आपरेशन के लिए रुपये न होने के कारण उसे वापस जिला अस्पताल लाया गया, यहां उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

शादी का सामान खरीदने भंडेरी बाजार जा रहे थे दंपति
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामलाल पिता हरिप्रसाद मेरावी 40 वर्ष ग्राम किनारदा थाना रुपझर निवासी है जो कि 03 मई सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे अपनी पत्नी धनौती मेरावी के साथ मोटर साइकिल से शादी का सामान खरीदने भंडेरी बाजार जा रहा थे। अभी वे लोग ग्राम हेटी पहुंचे ही थे कि सड़क पर एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोस मार दी।और मौके से फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में दोनों दंपति मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए।जिन्हें स्थानीयजनों ने भंडेरी के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इसकी जानकारी उनके परजिनों को मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने गंभीर रुप से घायल श्यामलाल को बैहर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, यहां पर भी उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर भी चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे देर रात गोंदिया रिफर कर दिया।जहा गोंदिया के एक निजी अस्पताल में ले जाने पर 04 जून मंगलवार की दोपहर वहां के चिकित्सक ने उन्हें सर का आपरेशन कराने की सलाह दी।लेकिन ऑपरेशन के लिए रुपये न होने पर परिवारजन उसे नागपुर मेडिकल लेकर जाने निकले थे, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वे लोग वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर देर रात्रि चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम कराकर सौपा गया शव
उधर देर रात चिकित्सक से मर्ग तहरीर मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की। वही रात अधिक होने के चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।जिस कारण पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया। जहां बुधवार की सुबह मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर जाफौ 174 के तहत मर्ग कायम किया गया। वहीं अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। वही मामले की जांच के लिए डायरी रुपझर थाना पहुंचाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here